• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anandiben resigns from Gujrat CM post
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (10:27 IST)

आनंदीबेन के इस्तीफे पर उठे सवाल, निशाने पर भाजपा और मोदी...

आनंदीबेन के इस्तीफे पर उठे सवाल, निशाने पर भाजपा और मोदी... - Anandiben resigns from Gujrat CM post
गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है। यह पहला मौका है जब देश के किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह इस्तीफे की पेशकश की हो। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

 
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात जलने के लिए आनंदी बेन के 2 साल नहीं, मोदीराज के 13 साल जिम्मेदार है। आनंदीबेन का बलिदान भाजपा को नहीं बचा पाएगा।
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आनंदीजी का इस्तीफा गुजरात में आप की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जीत है। यह गुजरात में आप की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई है।
 
माना जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री की रेस में नितिन पटेल सबसे आगे हैं। वहीं गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष विजय रुपानी का नाम भी रेस में है, क्योंकि विजय रुपानी की संगठन में पकड़ अच्छी है हालांकि नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को फेसबुक पर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। इस वर्ष नवंबर में 75 वर्ष की होने जा रही आनंदीबेन ने नई पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने के मकसद से अपना पद छोड़ने की इच्छा जताई है।