शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. anand mahindra shares video of hand made wooden treadmill says i want one
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मार्च 2022 (19:53 IST)

लकड़ी की ट्रेडमिल पर आया Anand Mahindra का दिल, क्रिएटिविटी देख बोले- मुझे भी चाहिए

लकड़ी की ट्रेडमिल पर आया Anand Mahindra का दिल, क्रिएटिविटी देख बोले- मुझे भी चाहिए - anand mahindra shares video of hand made wooden treadmill says i want one
उद्योगपति आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया एक्टिव रहते हैं। वे ट्‍विटर पर लोगों के हुनर और उनके साहस-जज्बे की कहानियां भी बताते रहते हैं। 
 
हाल ही में लकड़ी से बने ट्रेडमिल ने आनंद महिन्द्रा का दिल जीत लिया।  आनंद महिन्द्रा ने हाथ से लकड़ी की ट्रेडमिल (Wooden Trademill) बनाने वाले एक व्यक्ति की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह ट्रेडमिल बनाता हुआ दिख रहा है। 
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने लिखा है- 'कमोडिटाइज्ड, ऊर्जा के भूखे उपकरणों की दुनिया में, शिल्प कौशल के लिए जुनून, इस उपकरण को हाथ से बनाने में समर्पित प्रयासों के कई घंटे इसे वर्क ऑफ आर्ट बनाते हैं। यह केवल एक ट्रेडमिल नहीं है। मुझे भी एक चाहिए...'
इससे पहले आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)ने नोएडा के 19 वर्षीय लड़के प्रदीप मेहरा की तारीफ की थी जिनकी वीडियो आधी रात को 10 किमी की दौड़ वायरल हो गई है।
ये भी पढ़ें
स्कूल बस में छात्रों की बियर पार्टी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो