शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. man made a jeep from bike engine anand mahindra shared video and admire the ingenuity
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (19:30 IST)

बाइक के इंजन से बना दी Jeep, देशी जुगाड़ देख हैरान हुए आनंद महिन्द्रा

बाइक के इंजन से बना दी Jeep, देशी जुगाड़ देख हैरान हुए आनंद महिन्द्रा - man made a jeep from bike engine anand mahindra shared video and admire the ingenuity
देश के प्रतिभाशाली लोग अपने जुगाड़ से कई तरह की गाड़ियां बना देते हैं। ऐसा ही एक वाहन को महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया है। इस क्लिप को देखकर आनंद महिंद्रा की तरह सैकड़ों यूजर्स भारतीयों की जुगाड़ू प्रवृति की प्रशंसा कर रहे हैं।

इस क्लिप में आप जुगाड़ से बनी एक जीप देख सकते हैं, जो किसी स्कूटर/बाइक की तरह किक मारकर स्टार्ट होती है। सबसे गजब कि इस जीप की फ्रंट ग्रिल जो लोगों को महिंद्रा जीप की याद दिला रही है। आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो 21 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया था।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- यकीनन ये वाहन किसी नियम पर खरा नहीं उतरता। लेकिन मैं कभी भी अपने लोगों की सादगी और 'कम से कम' क्षमताओं के साथ कमाल करने की कला की प्रशंसा करना नहीं छोडूंगा। ये अपने सफर के प्रति उनका जुनून है। वैसे जीप की फ्रंट ग्रिल जानी पहचानी लग रही है ना।
ये भी पढ़ें
केन बेतवा लिंक परियोजना की मंजूरी के लिए प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद