मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. State BJP President VD Sharma thanks the Prime Minister for approving the Ken Betwa link project
Written By विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (19:44 IST)

केन बेतवा लिंक परियोजना की मंजूरी के लिए प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

बुन्देलखण्ड के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

केन बेतवा लिंक परियोजना की मंजूरी के लिए प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद - State BJP President VD Sharma thanks the Prime Minister for approving the Ken Betwa link project
बुंदेलखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत किए जाने पर बुधवार को दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड एवं अन्य क्षेत्रों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के साथ केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, प्रहलाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, रमाकांत भार्गव, संध्या राय, केपी यादव, राजबहादुर सिंह और झांसी सांसद अनुराग शर्मा, हमीरपुर सांसद कुंंवर पुष्पेन्द्र सिंह ने केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया।
 
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना की स्वकृति के लिए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के भाजपा सांसदों के एक दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने केन बेतवा को जोड़ने का जो सपना देखा था वह सपना अब साकार होने वाला है। केन-बेतवा परियोजना को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटलजी के सपने को साकार किया है।
 
केन बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड अब सूखा बुन्देलखंड नहीं होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा है उससे किसानों की आय दोगुनी होगी और एक समृद्धिशाली मध्यप्रदेश बनेगा। 
 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या