मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bird clashed with the herd of oxen
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (21:37 IST)

बैलों के झुंड से भिड़ गई चिड़िया, भागे सब बैल

बैलों के झुंड से भिड़ गई चिड़िया, भागे सब बैल - bird clashed with the herd of oxen
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने प्रेरक ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर इस वजह से काफी पॉपुलर हैं। उनके ट्वीट को लोग बहुत चाव से देखते और पढ़ते हैं। इसी बीच सोमवार को उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसकी लोग काफी अधिक तारीफ कर रहे हैं।
 
यह पोस्ट एक छोटी सी चिड़िया के अद्भुत जज्बे और निडरता को दिखाता है। यह व्यक्ति को मुश्किल परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहने की प्रेरणा देता है। महिंद्रा ने सोमवार को 8 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक खेत में एक चिड़िया (गूज) गायों और बैलों के झुंड से घिरी हुई नजर आ रही है। गाय और बैल पूरी तरह ताकत से चिड़िया की तरफ दौड़ते हैं लेकिन वह बिलकुल निडर तरीके से उनका सामना करती है और अपनी जगह से हिलती तक नहीं है।
उसे कई गाय और बैल डराने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन वह बिलकुल स्थिर खड़ी दिखाई दे रही है। इससे गाय और बैल उस चिड़िया के बिलकुल करीब तक पहुंचकर वापस लौट जाते हैं और उसके शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।