मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amul MD RS Sodhi Ousted, Jayen Mehta Assumes Temporary Charge
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2023 (20:56 IST)

आरएस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा

आरएस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा - Amul MD RS Sodhi Ousted, Jayen Mehta Assumes Temporary Charge
नई दिल्ली। आरएस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है।
 
इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
 
सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे। वे पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वे भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma