गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit shah says, Judicial Commission will investigate manipur violence
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 जून 2023 (12:02 IST)

अमित शाह का बड़ा ऐलान, न्यायिक आयोग करेगा मणिपुर हिंसा की जांच, शांति समिति का भी गठन

amit shah in manipur
Amit Shah in Manipur : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए मणिपुर हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच सीबीआई की स्पेशल टीम करेगी।

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग करेगा मणिपुर हिंसा की जांच करेंगा। मणिपुर के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक शांति समिति गठित की जाएगी जिसमें सभी राजनीतिक दलों के, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि होंगे। 
 
शाह ने कहा कि एक राहत और पुनर्वास पैकेज को भी तैयार किया गया है। हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए मणिपुर सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। यह राशि DBT के माध्यम से पीड़ितों को हस्तांतरित की जाएगी।
 
गृहमंत्री शाह ने बताया कि मैंने अपने दौरे के दौरान दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की है। अस्थाई कैंपों का दौरा किया है... नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी मैंने मीटिंग की है। महिला प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है। 11 राजनीतिक दलों और खिलाड़ियों के साथ भी मैंने बैठक की है।
 
उन्होंने कहा कि हाल की हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के प्रति मैं भारत सरकार की ओर से, प्रधानमंत्री की ओर से और अपनी ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। देश के नागरिक की जान जाती है तो हम सभी को दुख होना स्वाभाविक है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा की मणिपुर सरकार ने विकास के सभी मापदंडों पर अभूतपूर्व सिद्धियां हासिल की। बीते 6 साल विकास और शांति के 6 साल के रूप में जाने जाते हैं। शांति के कारण मणिपुर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।
चित्र सौजन्य : भाजपा ट्विटर अकाउंट