मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipur violence: HM Amit Shah holds multiple meetings
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 30 मई 2023 (21:17 IST)

Manipur violence : मणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में आए अमित शाह, सिलसिलेवार बैठकों का दौर जारी; CM आवास पर बुलाई सर्वदलीय बैठक

इंफाल। Manipur violence : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मणिपुर में शांति और समृद्धि है और उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को शांति भंग करने वाली किसी भी गतिविधि से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया है। शाह ने इंफाल में पुलिस, सीएपीएफ, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह बात कही। शाह ने मुख्‍यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मणिपुर के लगभग सभी राजनीतिक दलों ने भाग लिया।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि इंफाल में मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। मणिपुर की शांति और समृद्धि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्हें शांति भंग करने वाली किसी भी गतिविधि से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया।”
 
गृह मंत्री जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत वर्तमान में मणिपुर का दौरा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Weather Update : दिल्ली में चली 80 KM की रफ्तार से हवाएं, 5 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहने का अनुमान