मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah said that the BJP government uprooted the terrorist activities of SIMI
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (22:53 IST)

अमित शाह बोले, BJP सरकार ने मध्यप्रदेश से सिमी की आतंकी गतिविधियों को उखाड़ फेंका

अमित शाह बोले, BJP सरकार ने मध्यप्रदेश से सिमी की आतंकी गतिविधियों को उखाड़ फेंका - Amit Shah said that the BJP government uprooted the terrorist activities of SIMI
भोपाल। राजधानी भोपाल के निकट बरखेड़ा बोंदर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की आतंकवादी गतिविधियों को उखाड़ फेंका और देश में आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने के अलावा आंतरिक सुरक्षा और शांति के लिए ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या सैनिकों से अधिक हो गई है।
 
गृहमंत्री राज्य की राजधानी भोपाल के निकट बरखेड़ा बोंदर में 27 एकड़ भूमि पर बनने वाले फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखने के बाद भोपाल के रवीन्द्र भवन में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। शाह ने पुलिस विभाग के आवासीय एवं प्रशासनिक भवनों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश का मालवा क्षेत्र कभी आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया था, जहां से सिमी के सदस्यों को गैरकानूनी और नापाक कृत्यों के लिए देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था। मालवा से सिमी के ये लोग पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। हालांकि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित सिमी के आधार और गतिविधियों को मालवा से उखाड़ फेंका है।
 
शाह ने कहा कि सैनिकों से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। नक्सलवाद और आतंकवाद से लड़ने के अलावा आंतरिक सुरक्षा और शांति बनाए रखते हुए 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की सफलता के लिए परदे पर पुलिसकर्मियों की गलत छवि पेश करते हैं। उनकी छवि के विपरीत पुलिसकर्मियों को 24 घंटे काम करना पड़ता है और वे तब भी काम करते हैं, जब लोग त्योहार मनाने में व्यस्त होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जो युवा फोरेंसिक विज्ञान में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें निर्माणाधीन विश्वविद्यालय से लाभ होगा, जो पहले ही एक अन्य भवन में शुरू हो गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- आधार जमा न होने पर भी वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा नाम