• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Now after Noida, video of abusive girl in Kanpur goes viral
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (22:24 IST)

नोएडा के बाद कानपुर में भी गालीबाज युवती का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज

नोएडा के बाद कानपुर में भी गालीबाज युवती का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज - Now after Noida, video of abusive girl in Kanpur goes viral
कानपुर। अभी नोएडा की गालीबाज युवती का मामला ठंडा पड़ा ही नहीं था कि नोएडा के बाद अब कानपुर में भी गालीबाज एक युवती के गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गालीबाज एक युवती का अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है।
 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गालीबाज युवती जमकर सामने मौजूद महिला से गाली-गलौज कर रही है और खुद पीड़ित महिला वीडियो बना रही है और वायरल करने की बात भी करती नजर आ रही है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और वही वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर जहां कल्याणपुर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं पीड़ित महिला ने भी गालीबाज युवती के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है और पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
क्या था मामला?: सोशल मीडिया पर तेजी के साथ गालीबाज युवती के गाली-गलौज करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद जो जानकारी पुलिस को मिली, उसके अनुसार कानपुर के अंबेडकरपुरम कल्याणपुर की रहने वाली ममता का पड़ोसी महिला प्रगति उर्फ नेहा से सोमवार शाम को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद ममता ने प्रगति के दरवाजे पर खड़े होकर खूब गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
 
प्रगति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जहां पुलिस वायरल वीडियो की छानबीन कर रही थी तो वहीं खुद पीड़ित युवती ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
क्या बोले थाना प्रभारी? : कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो व पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें
चीन 2 साल से अधिक समय के बाद फिर से भारतीयों के लिए शुरू करेगा छात्र वीजा