गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Poor Pakistan minister appeals to the community, stop drinking tea
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जून 2022 (19:52 IST)

कंगाल पाकिस्तान के मंत्री की कौम से अपील, उधार की चाय है, पीना कम करो...

कंगाल पाकिस्तान के मंत्री की कौम से अपील, उधार की चाय है, पीना कम करो... - Poor Pakistan minister appeals to the community, stop drinking tea
पाकिस्तान में सरकार तो बदल गई, लेकिन आर्थिक हालात और बदतर होते जा रहे हैं। इस बात को पाकिस्तान के मंत्री के बयान से आसानी से समझा जा सकता है। 
 
दरअसल, पाकिस्तान के मंत्री एहसान इकबाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरी कौम से अपील है कि चाय की 1-1, 2-2 प्लालियां कम कर दें। अर्थात चाय पीना कम कर दें। 
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो भी चाय इंपोर्ट करके लाई जा रही है, वह उधार के पैसे से आ रही है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान वर्तमान हालात से निपटने के लिए कई देशों से कर्ज की मांग कर रहा है। 
मंत्री की टिप्पणी पर पाकिस्तान के लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हुसैन 1010 नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- जनाब इससे कहें कि अपने कैंप ऑफिस कम करें, भ्रष्टाचार कम करें, लूटा माल वापस ले आएं। ये तो तजुर्बेकार थे। कहां गई तजुर्बेकारी? 
 
इसी तरह हसन खालिद ने कहा- अवाम सब कुछ कम करे और तुम जैसे लोगों की अय्याशियां खत्म नहीं होतीं। तुम सब क्या समझते हो कि यह सब करोगे और अवाम खामोश रहेगी?
ये भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala murder: Punjab police ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ्तार, दिल्ली की अदालत ने दी थी अनुमति