शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sidhu Moose Wala murder: Punjab police allowed to arrest Lawrence Bishnoi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जून 2022 (19:53 IST)

Sidhu Moose Wala murder: Punjab police ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ्तार, दिल्ली की अदालत ने दी थी अनुमति

sidhu musewala murder case
नई दिल्ली। पंजाब पुलिस (Punjab police) ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की अदालत ने बिश्नोई की गिरफ्तारी की इजाजत दी थी।
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की इजाजत दी थी। औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बिश्नोई को दिल्ली की अदालत में पेश किया।
अदालत ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा जमा किया गया ट्रांजिट रिमांड आवेदन अभी भी विचाराधीन है। पंजाब पुलिस ने अनुरोध किया था कि बिश्नोई को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाए ताकि उसे कानून के मुताबिक सीजेएम मानसा की अदालत में पेश किया जा सके।
ये भी पढ़ें
इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव होंगे भाजपा के महापौर उम्मीदवार