सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गालीबाज महिला का वीडियो, पुलिस ने हिरासत में लिया
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में अभी गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि नोएडा से गालीबाज महिला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला एक गार्ड के साथ गाली गलौज और अभद्रता करती हुई नजर आ रही है। नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गालीबाज महिला पर कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-126 की जेपी सोसाइटी में रहने वाली महिला सोसाइटी का गेट खोलने में देरी होने गार्ड पर भड़क गई थी और उसका कॉलर पकड़कर गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।