गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Junior NTR meets Home Minister Amit Shah
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (21:57 IST)

मशहूर अभिनेता जूनियर NTR ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

मशहूर अभिनेता जूनियर NTR ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात - Junior NTR meets Home Minister Amit Shah
हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार की रात तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की। शाह रविवार को एक दिवसीय तेलंगाना दौरे पर आए थे। शाह ने ट्वीट किया कि हैदराबाद में तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की। जूनियर एनटी रामाराव तेलुगुदेशम पार्टी के संस्थापक और अविभाजित आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के बेटे दिवंगत हरि कृष्ण के पुत्र हैं।

उन्हें जूनियर एनटीआर के नाम से जाना जाता है। शाह के ट्वीट के जवाब में जूनियर एनटीआर ने लिखा कि अमित शाहजी, आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत खुशी हुई। अपनापन भरे शब्दों के लिए शुक्रिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार ने बताया कि यह एक निजी मुलाकात थी और वह भी उसमें शामिल नहीं हुए। भाजपा के कुछ सूत्रों ने दावा किया कि शाह ने अनुभवी निर्देशक एसएस राजामौली की हाल में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर के अभिनय की सराहना की।
 
ऐसी अटकलें हैं कि जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों और तेलंगाना में आंध्रप्रदेश के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए यह बैठक की गई। अभिनेता ने 2009 में तेलुगुदेशम पार्टी के लिए प्रचार किया था, लेकिन उसके बाद से वह पार्टी के मामलों और राजनीति से दूर ही हैं।
 
बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जूनियर एनटीआर को हाल में आई 'आरआरआर' फिल्म से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। इसके अलावा, शाह ने रामोजी राव से भी मुलाकात की। शाह ने ट्वीट किया कि श्री रामोजी राव गारू का जीवन फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हैदराबाद में उनके आवास पर मुलाकात की। शाह ने रविवार को तेलंगाना के अपने एक दिवसीय दौरे पर नलगोंडा जिले के मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी भाजपा में शामिल हुए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नोएडा के बाद कानपुर में भी गालीबाज युवती का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज