गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. stray bull picked up the old man and slammed him
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (20:55 IST)

आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठाकर पटका, वीडियो हुआ वायरल

Stray Bull
फरीदाबाद। बड़े शहरों में आवारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे तो होते ही रहते हैं और ये आवारा पशु लोगों को निशाना भी बना लेते हैं। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक गुस्सैल सांड ने एक बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया। यह हादसा यहां की पर्वतीय कॉलोनी में शाम के लगभग 4.30 बजे के लगभग का है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
 
किसी को सांड के हमले का अंदाजा नहीं था। एक सब्जी ठेले वाला उसके बगल से आराम से निकल गया। एक साइकिल और दो स्कूटी सवार भी निकल गए, पर ना जाने क्यों पजामा बनियान पहने इन बुजुर्ग पर सांड भड़क गया और सींग से उन्हें उठाकर पटक दिया। उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस हमले में बुजुर्ग को कुछ चोटें आई हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट, बासौदा में बाढ़ में फंसे 100 लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स की मदद, भोपाल-इंदौर में स्कूलों में छुट्टी