गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah questions, who is responsible for 42 thousand deaths
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2023 (15:47 IST)

अमित शाह बोले, आतंकवाद से 42 हजार लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

अमित शाह बोले, आतंकवाद से 42 हजार लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? - amit shah questions, who is responsible for 42 thousand deaths
Amit Shah News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू में एक जनसभा में कहा कि मोदी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एक मजबूत नींव रखी है, जबकि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार 12 लाख करोड़ रुपए के ‘घोटालों’ में शामिल थी। उन्होंने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण 42 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?
 
शाह ने नेशनल कांफ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटालों में शामिल संप्रग सरकार की जगह ली और प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी।
 
उन्होंने कहा कि तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पर दशकों तक मिलकर शासन किया, लेकिन अनुच्छेद-370 के कारण कोई विकास नहीं हुआ। आतंकवाद के कारण कम से कम 42 हजार लोगों की मौत हुई और वे कह रहे हैं कि हमें अनुच्छेद-370 को सुरक्षित रखना चाहिए था।
 
शाह ने कहा कि वह नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से पूछना चाहेंगे कि इन 42 हजार लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, क्योंकि तब ये लोग सत्ता में थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में आतंकवाद पर शिकंजा कसा गया। 
 
उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतिम सांस तक जम्मू-कश्मीर से 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान समाप्त करने के लिए लड़ते रहे। धारा 370 को निरस्त कर मोदी सरकार ने उनके सपनों को साकार किया। आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहां सभी को समान अधिकार मिल रहे हैं, तो इसकी नींव में डॉ मुखर्जी जी का विराट योगदान है।

बिहार की राजधानी में जारी विपक्षी दलों की बैठक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पटना में एक ‘फोटो सेशन’ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेता यह संदेश देने के लिए एक मंच पर एकजुट हुए हैं कि वे वर्ष 2024 में भाजपा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और मोदी को चुनौती देंगे।
 
शाह ने कहा कि इन विपक्षी नेताओं से जो मैं कहना चाहता हूं वह यह है कि आपकी एकता लगभग असंभव है और यदि यह एकता साकार हो भी गई, तो कृपया 2024 में जनता के सामने आइये, मोदी सरकार की 300 से अधिक सीट के साथ वापसी पक्की है।