• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah flies Kite, interesting comment on Social Media
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (18:54 IST)

उड़ी अमित शाह की पतंग, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ऑलराउंडर निकले मोटा भाई

Amit Shah
अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद में उत्तरायण के अवसर पर पतंगबाजी का आनंद लिया। अमित शाह की पतंगबाजी देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए।
 
समाचार एजेंसी ANI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
 
एक ट्वीट में कहा गया कि अरे हमारे मोटा भाई तो ऑल राउंडर निकले। क्रिकेट भी खेल लेते हैं, पतंग भी उड़ाते हैं,
370 भी हटा देते हैं, राम मंदिर बनवा देते हैं, एनआरसी, एनपीआर और सीएए भी ला देते हैं।
 
एक अन्य ट्‍वीट में कहा कि ऊड़ा भाई रहे हैं, कट anti-nationals की रही है। Swag भाई Swag। एक ट्वीट में इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि मोटा भाई यहां भी काट रहे हैं।