गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Airbott service at Kumbh Mela
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (10:07 IST)

कुंभ के लिए वाराणसी से प्रयागराज के बीच शुरू होगी एयरबोट सेवा

कुंभ के लिए वाराणसी से प्रयागराज के बीच शुरू होगी एयरबोट सेवा - Airbott service at Kumbh Mela
नई दिल्ली। सरकार कुंभ मेले के लिए 26 जनवरी से वाराणसी और प्रयागराज के बीच एयरबोट सेवा आरंभ करेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।


गंगा से जुड़े शहरों में ठोस अपशिष्ट पर निगम आयुक्तों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, यह रूस की तकनीक है। एयरबोट में एक वाहन का इंजन लगा होगा जो एक बार में 16 लोगों को ले जा सकेगी। यह एयरबोट 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगी।

उन्होंने कहा, यह सेवा 26 जनवरी से शुरू होगी। कुंभ मेला प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। मंत्री ने निगम अधिकारियों को उदाहरण पेश करने के लिए अपने वाहनों में जैव ईंधन इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें
हवाई टिकट पर आपको मिलेगा 50 लाख का मुफ्त बीमा, करना पड़ेगा सिर्फ यह काम...