शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Railway portal to offer free air travel insurance of Rs 50 lakh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (12:04 IST)

हवाई टिकट पर आपको मिलेगा 50 लाख का मुफ्त बीमा, करना पड़ेगा सिर्फ यह काम...

हवाई टिकट पर आपको मिलेगा 50 लाख का मुफ्त बीमा, करना पड़ेगा सिर्फ यह काम... - Railway portal to offer free air travel insurance of Rs 50 lakh
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी (IRCTC)1 फरवरी से नई सुविधा देने जा रहा है। अब IRCTC की वेबसाइट से हवाई टिकट बुक करने पर आपको 50 लाख रुपए का बीमा मुफ्त मिलेगा।
 
1 फरवरी से अगर आप IRCTC के जरिए एयर टिकट खरीदते हैं तो आपको 50 लाख रुपए का दुर्घटना या स्थायी विकलांगता का बीमा मुफ्त दिया जाएगा। IRCTC भारतीय रेल का ई-टिकटिंग और कैटरिंग आर्म है। सभी प्राइवेट ट्रेवल पोर्टल एयर ट्रेवल इंश्योरेंस के लिए एक निश्चित रकम वसूलते हैं।
 
IRCTC के चेयरमैन के मुताबिक फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय रूटों के हवाई यात्रियों को मिलेगा, भले ही उनका टिकट किसी भी क्लास का हो। इससे दुर्घटना में मौत या पूर्णरूपेण अपंगता की स्थिति में उनके परिवार और उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिलेगी।