• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india suspends flights to israel
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (16:20 IST)

एयर इंडिया की इसराइल के लिए उड़ानें रद्द, यात्रियों की सुरक्षा की चिंता

एयर इंडिया की इसराइल के लिए उड़ानें रद्द, यात्रियों की सुरक्षा की चिंता - air india suspends flights to israel
iran israel tention : हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव व्याप्त है। एयर इंडिया ने तनाव के मद्देनजर इसराइल के लिए उड़ान सेवाएं रोकी दी।
 
विमानन कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि 8 अगस्त तक के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। इसराइल के हालात पर कंपनी की नजर है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
 
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 08 अगस्त 2024 तक तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 
हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।
 
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इसराइल को हमले की खुली चेतावनी देते हुए हानिया की मौत का बदला लेने की बात कही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
वायनाड में चौथे दिन रेस्क्यू टीम ने जीती जिंदगी की जंग, मलबे से सुरक्षित निकले एक ही परिवार के 4 सदस्य