बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India special offer for Jet Airways Passengers
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (08:24 IST)

जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए एयर इंडिया का स्पेशल ऑफर, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए एयर इंडिया का स्पेशल ऑफर, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा - Air India special offer for Jet Airways Passengers
मुंबई। जेट एयरवेज के अस्थायी रूप से परिचालन बंद करने से उसके फंसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया आगे आई है। एयर इंडिया ने इस तरह के यात्रियों को विशेष किराए की पेशकश की है। 
 
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि पेरिस, लंदन हीथ्रो, सिंगापुर, दुबई, हांगकांग, अबूधाबी, जेद्दाह और मस्कट विदेशी हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों को 'विशेष किराए' की पेशकश की गई है। 
 
कंपनी ने कहा, 'एयर इंडिया सद्भावना के तौर पर और 9 डब्ल्यू (जेट एयरवेज उड़ान कोड) की कठिनाई को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर फंसे हुए यात्रियों को विशेष किराए की पेशकश करेगी।' 
 
एयर इंडिया ने कहा कि जिन यात्रियों के पास जेट एयरवेज की वापसी की कंफर्म टिकट होगी, वे एयर इंडिया के फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष किराया पैकेज का लाभ उठा सकेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज ने बुधवार मध्यरात्रि से अपनी विमान सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके बाद से एयरलाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में भाजपा विधायकों में लगी कुश्ती की शर्त, सीएम रावत ने इस तरह सुलझाया मामला