गोयल ने जेट एयरवेज की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी
मुंबई। वित्तीय संकट से जूझ रही विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक प्रवर्तक नरेश गोयल ने कंपनी की 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी ऋणदाता बैंकों के कंसोर्टियम के पास गिरवी रखी है।
एयरलाइंस ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि गोयल ने 'पुराने/नए ऋण के बदले' कंपनी में उनकी 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है। ये शेयर 11 अप्रैल को गिरवी रखे गए थे।
उसने बताया कि गोयल ने अपने हिस्से के शेयरों में से 58,95,704 शेयर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के पास गिरवी रखे हैं। यह कंपनी के कुल शेयर का 5.19 प्रतिशत है।
कंसोर्टियम में एसबीआई के अलावा आईडीबीआई बैंक, सिंडीकेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कैनरा बैंक, यस बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। ये शेयर एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड के जरिए कंसोर्टियम के पास गिरवी रखे गए हैं।
इससे पहले 4 अप्रैल को गोयल ने अपने 2,95,16,679 (26.01 प्रतिशत) शेयर पीएनबी के पास गिरवी रखे थे। इस प्रकार अब तक गोयल अपने हिस्से के 3,54,42,183 शेयर गिरवी रख चुके हैं, जो 11 अप्रैल को कंपनी के कुल शेयरों का 31.20 प्रतिशत थे।
पिछले कैलेंडर वर्ष की सभी 4 तिमाहियों में नुकसान उठाने वाली एयरलाइंस बैंकों का ऋण चुकाने में भी विफल रही है। ऋणदाता बैंकों के कंसोर्टियम ने समाधान प्रक्रिया शुरू कर दी है और कंपनी की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के लिए बोली प्रक्रिया जारी है। कंसोर्टियम के निर्देश पर गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल कंपनी के निदेशक मंडल से त्यागपत्र दे चुकी हैं।