जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल का चेयरमैन पद से इस्तीफा, कर्मचारियों को लिखा भावुक पत्र
मुंबई। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कहा है कि उनका कंपनी के निदेशक मंडल से हटने का फैसला यात्रा का अंत नहीं बल्कि एक बिल्कुल नए अध्याय की शुरुआत है।
गोयल और उनकी पत्नी अनीता ने सोमवार को एयरलाइन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। गोयल ने इस 25 साल पुरानी एयरलाइन के चेयरमैन का पद भी छोड़ दिया है।
कर्मचारियों को लिखे भावनात्मक पत्र में गोयल ने कहा कि कंपनी के लिए ऋण पुनर्गठन योजना से एयरलाइन वित्तीय रूप से मजबूत हो सकेगी।
जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर कई सप्ताह से चल रही अटकलों के बीच उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में ऋणदाताओं के गठजोड़ की निपटान योजना को मंजूरी दे दी।
कंपनी के ऋणदाता अब एयरलाइन के नए मालिक हैं और उनके पास इसकी 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है। वित्तीय संकट की वजह से जेट एयरवेज को अपने 80 विमान खड़े करने पड़े हैं।
गोयल ने कर्मचारियों को लिखा कि वे और उनकी पत्नी अनिता दोनों तुरंत प्रभाव से जेटएयरवेज के निदेशक मंडल से हट रहे हैं। (भाषा)