• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. lok sabha elections 2019 election commission notice to pm narendra modi biopic makers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2019 (09:10 IST)

चुनाव आयोग पहुंचा पीएम मोदी की बायोपिक का विवाद, निर्माताओं को मिला नोटिस

चुनाव आयोग पहुंचा पीएम मोदी की बायोपिक का विवाद, निर्माताओं को मिला नोटिस - lok sabha elections 2019 election commission notice to pm narendra modi biopic makers
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है।
 
यह बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज होनी है। निर्वाचन आयोग का मानना था कि फिल्म आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है।
 
पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो-समाचार पत्रों को 20 मार्च को स्वत: नोटिस जारी किए थे। फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। 
 
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है।
 
कांग्रेस ने की रिलीज टालने की मांग : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी की रिलीज डेट टालने की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह फिल्म प्रथम चरण के मतदान से पहले ही रिलीज हो रही है और यह मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है।
 
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, आरपीएन सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग में कहा कि यह फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है। इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों बीजेपी से हैं। ऐसे में बीजेपी इस फिल्म से चुनाव में फायदा उठाना चाहती है। (Photo: Twitter)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : टिकट बंटवारे से बढ़ सकती है भाजपा की मुश्किलें, नए चेहरों पर उठने लगे सवाल