• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Force transported 381 passengers to Ladakh via aircraft
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (17:37 IST)

वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में फंसे 381 यात्रियों को विमान के जरिए लद्दाख पहुंचाया

वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में फंसे 381 यात्रियों को विमान के जरिए लद्दाख पहुंचाया - Air Force transported 381 passengers to Ladakh via aircraft
जम्मू। वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में फंसे 381 लोगों को शनिवार को विमान से लद्दाख पहुंचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। करगिल कुरियर सर्विस के मुख्य संयोजक आमिर अली ने कहा कि 197 यात्रियों को सी-17 विमान के जरिए श्रीनगर से लेह, जबकि 184 यात्रियों को जम्मू से लेह पहुंचा।

पिछले साल दिसंबर में हुई भारी बर्फबारी के चलते 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। इसके मद्देजनर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एन-32 विमानों का संचालन करती है।

राजमार्ग को 28 फरवरी को फिर से खोल दिया गया था, लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में ताजा बर्फबारी होने के चलते उसे बंद करना पड़ा। जनवरी में दोनों केन्द्रशासित प्रदेशों के बीच करगिल कुरियर सर्विस शुरू होने के बाद से वायुसेना हजारों यात्रियों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा चुकी है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Vivo X60 के सीरीज के स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लांच, ये होंगे फीचर्स