तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियातन उतारा
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार को एहतियातन उतारना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि चालक चल की त्वरित आपातकालीन कार्रवाई के बाद हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरा।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ने नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए एयरफोर्स स्टेशन सरसावा से उड़ान भरी थी। सरसावा से करीब 30 समुद्री मील दूर हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गई और उसे एयरफील्ड के दक्षिण में एहतियातन उतारा गया। अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया, वहां बचाव दल को भेजा गया है। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)