गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. former lieutenant colonel arrested for looting soldiers for 88 lakh rupees
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (20:42 IST)

सैनिकों को 88 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार

सैनिकों को 88 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार - former lieutenant colonel arrested for looting soldiers for 88 lakh rupees
नई दिल्ली। सैनिकों को आवासीय भूखंड का वादा करके उन्हें 88 लाख रुपए का कथित रूप से चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) और कीर्ति चक्र से सम्मानित राकेश राणा को मंगलवार को उनके द्वारका स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।
 
हवलदार चंदन कुमार और अन्य द्वारा की गई शिकायत के अनुसार राणा ने उन्हें बताया था कि वह सैनिकों के लाभ के लिए एसडब्ल्यूओ-इंडिया नाम से एक एनजीओ चलाते हैं, लेकिन राणा ने सभी से एनपजीओ से मिलती-जुलती नाम वाली कंपनी एसडब्ल्यूओ इंडिया लिमिटेड में पैसे जमा करने को कहा। राणा ने सैनिकों को झारखंड में आवासीय भूखंड का वादा किया था। 
 
पुलिस के संयुक्त आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) ओपी मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला है कि राणा ने सैनिकों से कहा कि ‘वीर आवास बोकारो’ परियोजना के तहत 20 एकड़ की जमीन है, जमीन खरीदी जा चुकी है और सभी जरूरी अनुमति भी ली जा चुकी है।
 
 उन्होंने बताया कि कंपनी ने सैनिकों से पूरे पैसे लेने के बाद उन्हें आवंटन-सह-समझौता पत्र दिया लेकिन, उन्हें जमीन कभी नहीं मिली और न ही आरोपी ने उन्हें पैसे वापस किए।

पुलिस के अनुसार कंपनी के पास कोई जमीन नहीं थी और न किसी प्राधिकरण से कोई मंजूरी थी। मिश्रा ने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि राणा कंपनी के विभिन्न खातों के आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस ने बिहार के 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें लिस्‍ट