मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP angry over not being invited to all-party meeting on Bangladesh
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (19:17 IST)

बांग्लादेश पर सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर Aap नाराज

Sanjay Singh
Bangladesh crisis: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को शिकायत की कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राजग सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया जबकि वे 13 सांसदों वाली एक राष्ट्रीय पार्टी है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने नई दिल्ली में इस मामले पर नाराजगी जताई है।

 
प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंचीं : पड़ोसी देश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है जिसके चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को पद छोड़कर देश से भागना पड़ा। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि वे लंदन जाने के लिए भारत पहुंची हैं।

 
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इस पर निर्भर नहीं करता कि प्रधानमंत्री किससे खुश या नाराज हैं? इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को न बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है।

 
बाद में 'पीटीआई वीडियोज' से बातचीत में सिंह ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्च सदन को पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हमने कोई सवाल नहीं उठाया और पूरे विपक्ष ने उनका बयान सुना। लेकिन दुख की बात यह है कि क्या राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हावी हो जाएगी?
 
वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह गलत है कि उनकी पार्टी को इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह दुखद है। अगर प्रधानमंत्री को कोई पार्टी पसंद नहीं है तो उस पार्टी को सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया जाता है। यह गलत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या बांग्लादेश संकट के पीछे पाकिस्तान का हाथ है? राहुल के सवाल पर क्या बोले जयशंकर