1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. aam aadmi party targeted bjp rinku sharma murder hindus not safe
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (13:31 IST)

Rinku Sharma Murder : BJP के शासन में सुरक्षित नहीं हिन्दू, AAP नेता राघव चड्ढा ने गृहमंत्री अमित शाह से पूछे 6 सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने रिंकू शर्मा की हत्या पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने गृह मंत्री से 6 सवाल पूछे हैं। 
पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रिंकू शर्मा का परिवार कह रहा है कि जय श्रीराम का नारा लगाने की वजह से उसकी हत्या की गई। इसकी पूर्ण रूप से जांच होनी चाहिए और दोषियों को दंड मिलना चाहिए। क्या जय श्रीराम का नारा लगाना अब सुरक्षित नहीं रह गया है? भाजपा के शासन में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। 
चड्ढा ने कहा कि मैं केंद्रीय गृहमंत्री से पूछता हूं, वे रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने क्यों नहीं गए? कानून व्यवस्था उनके अधिकार क्षेत्र में है। दिल्ली में जब ऐसी घटना हुई है तब क्या उन्हें बंगाल में चुनाव प्रचार करना शोभा देता है? पुलिस आयुक्त शर्मा के परिवारवालों से मिलने क्यों नहीं गए?