बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 16 april 2025 live update
Last Updated : बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (12:36 IST)

ममता का सवाल, वक्फ मामले में सरकार जल्दबाजी में क्यों?

mamata banerjee
Latest News Today Live Updates in Hindi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक में कहा, मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई। संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी। उन्होंने सवाल किया कि वक्फ मामले में सरकार जल्दबाजी में क्यों? पल पल की जानकारी...


12:33 PM, 16th Apr
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक में कहा, मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई। विपक्ष दावा कर रहा है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है, अगर ऐसा होता तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते। संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी। उन्होंने सवाल किया कि वक्फ मामले में सरकार जल्दबाजी में क्यों?
 
उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि ये लोग वक्फ की जमीन हड़पना चाहते हैं। उन्होंने लोगों ने भाजपा के बहकावे में ना आने की अपील करते हुए कहा कि ये लोग बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। 

12:28 PM, 16th Apr
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को यहां प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया।
 

08:19 AM, 16th Apr
-अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई।
-महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में दाल मिल में स्टील निर्मित भंडारण इकाई गिरने से 3 श्रमिकों की मौत। 
-छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर।

07:42 AM, 16th Apr
वक्फ संशोधन कानून 2025 पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। सीजेआई की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 70 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गई है। विपक्षी दलों ने कानून को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। 6 बीजेपी शासित राज्य भी इसके समर्थन में कोर्ट पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने भरोसा जताया कि अदालत विधायी मामलों में दखल नहीं देगी। 

07:42 AM, 16th Apr
महाराष्‍ट्र के नासिक में तनाव। अवैध दरगाह हटाने गई पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए चलाए आंसूगैस के गोले। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
ये भी पढ़ें
क्या है नेशनल हेराल्ड केस जिसमें सोनिया और राहुल गांधी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार?