गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 97.82 percent of 2000 notes returned to banks
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 3 जून 2024 (18:41 IST)

2000 के 97.82 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस, 7755 करोड़ रुपए अब भी हैं लोगों के पास

2000 के 97.82 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस, 7755 करोड़ रुपए अब भी हैं लोगों के पास - 97.82 percent of 2000 notes returned to banks
97.82 percent of 2000 notes returned to banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि 2 हजार रुपए मूल्य के 97.82 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। चलन से हटाए गए केवल 7755 करोड़ रुपए मूल्य के नोट अभी लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
चलन में 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपए था। यह 31 मई, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,755 करोड़ रुपए रह गया। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपए के 97.82 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं।
सात अक्टूबर, 2023 तक 2000 रुपए के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। उन्नीस मई, 2023 से 2000 रुपए के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।
 
आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2000 रुपए के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपए के बैंक नोट भेज रहे हैं।
बैंक नोट को जमा/बदलने वाले आरबीआई के 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपए और 500 रुपए के बैंक नोट को हटाए जाने के बाद 2000 रुपए के बैंक नोट लाए गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour