शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Why RBI takes strict action against kotak mahindra bank
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:20 IST)

RBI ने क्यों कसा कोटक महिंद्रा बैंक पर शिकंजा? ग्राहकों पर क्या होगा असर?

rbi action against kotak mahindra bank
Kotak Mahindra news in hindi : भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी है। बैंक अब अपने कस्टमर को ऑनलाइन नए क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर पाएगा। बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत RBI ने यह कार्रवाई की है। 
 
रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन : रिजर्व बैंक की कोटक महिंद्रा बैंक पर पिछले 2 सालों से नजर थी। जांच में कई महत्वपूर्ण कमियां मिली। साथ ही नियमों के उल्लंघन की बात भी सामने आई। बैंक इन कमियों को दूर करने में विफल रहा है और आरबीआई ने उस पर शिकंजा कस दिया।
 
आरबीआई ने कहा कि एक मजबूत आईटी इंफ्रास्टचर न होने के चलते कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल बैंकिंग चैनल को बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ा है और इससे ग्राहकों को परेशानी हुई है।
 
क्या बोला बैंक प्रबंधन : इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बयान जारी जानकारी दी कि वह नई टेक्नोलॉजी के जरिये अपने आईटी सिस्टम को मजबूत कर रहा है। वह बाकी मुद्दों को भी जल्द से जल्द निपटाने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम कर रहा है।
 
पुराने ग्राहकों का क्या होगा : बहरहाल कोटक महिंद्रा बैंक अपने पुराने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड समेत सभी सेवाएं दे सकेगा। बैंक प्रबंधन ने भी मौजूदा ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि उसकी बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी।
 
शेयर बाजार पर क्या होगा असर : आरबीआई के एक्शन के बाद शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा के शेयरों पर बुरा असर पड़ सकता है। ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम की तरह ही इसके शेयरों में भारी गिरावट आ सकती है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अगले ही दिन इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर 20 फीसदी गिर गए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta