गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sanjay Mashruwala resigns from the post of Managing Director of Reliance Jio
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (23:21 IST)

संजय मशरूवाला ने Reliance Jio के प्रबंध निदेशक पद से दिया इस्तीफा

वे 9 जून से जियो छोड़ देंगे

संजय मशरूवाला ने Reliance Jio के प्रबंध निदेशक पद से दिया इस्तीफा - Sanjay Mashruwala resigns from the post of Managing Director of Reliance Jio
Sanjay Mashruwala resigns from Reliance : रिलायंस जियो के 2 प्रबंध निदेशकों में से एक संजय मशरूवाला (Sanjay Mashruwala) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। रिलांयस जियो (Reliance Jio) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय से ही 76 वर्षीय मशरूवाला, रिलायंस के साथ बतौर प्रमुख कार्यकारी जुड़े रहे हैं। वे इसकी कई परियोजनाओं और व्यावसायिक कदमों में शामिल रहे हैं।

 
वे 9 जून से जियो छोड़ देंगे : कंपनी ने कहा कि वे 9 जून से जियो छोड़ देंगे। बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार अन्य प्रबंध निदेशक पंकज मोहन पवार अपने स्थान पर बने रहेंगे। सूचना में कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने कंपनी के निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह 9 जून 2024 से प्रभावी होगा। 76 वर्षीय मशरूवाला एक निपुण पेशेवर हैं और वर्ष 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Supreme Court पहुंची केन्‍द्र सरकार, कहा- 2G केस की तत्‍काल सुनवाई करें, CJI चंद्रचूड़ बोले- हम देखेंगे