रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 80 percent Indians have a favourable view of PM Modi: Pew Research Survey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (08:43 IST)

80 फीसदी भारतीय पीएम मोदी को लेकर पॉजिटिव, बोले- ज्यादा प्रभावशाली हो रहा है भारत

modi
PU survey on PM Modi : पीयू रिसर्च सेंटर के एक सर्वेक्षण के अनुसार करीब 80 प्रतिशत भारतीयों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अनुकूल राय है। इसमें शामिल किए गए प्रत्येक 10 में से 7 भारतीयों का मानना कि भारत की ताकत बढ़ रही है। उनका देश हाल के समय में अधिक प्रभावशाली हो गया है।
 
G-20 शिखर सम्मेलन से पहले जारी सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरी दुनिया में भारत के बारे में लोगों की राय आमतौर पर सकारात्मक है, और औसतन 46 प्रतिशत लोगों ने देश के बारे में अनुकूल राय व्यक्त की, वहीं 34 प्रतिशत के विचार प्रतिकूल थे। 16 प्रतिशत लोगों ने कोई राय ही नहीं प्रकट की।
 
प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी का दूसरा कार्यकाल है और वह 2024 में भी सरकार बनाने का विश्वास जता रहे हैं। सर्वेक्षण में पाया गया कि केवल 20 प्रतिशत भारतीयों ने 2023 में मोदी के बारे में प्रतिकूल राय व्यक्त की।
 
पीयू का सर्वेक्षण 20 फरवरी से 22 मई तक किया गया। इसमें भारत समेत 24 देशों के 30,861 वयस्क प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर वैश्विक राय और दूसरे देशों के बारे में भारतीयों की राय परखी गई। 
ये भी पढ़ें
‘इंडिया’ की बैठक के पहले दिन क्यों खास है डिनर? (Live Updates)