गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 hours encounter in Anantnag, terrorist absconding
Last Modified: रविवार, 31 मई 2020 (12:56 IST)

अनंतनाग में 7 घंटे चली मुठभेड़, आतंकी फरार

Terrorist encounter
जम्मू। अनंतनाग जिले के पोश करीरी में आतंकियों के साथ 7 घंटे तक चली मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, क्योंकि मुठभेड़ में शामिल सभी आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पोश करीरी में रात 3 बजे के करीब आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो आज सुबह 10 बजे तक चलती रही। उसके बाद जब गोलीबारी बंद हो गई तो तलाशी अभियान छेड़ा गया था। तब जाकर जानकारी मिली कि आतंकी फरार हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश में आसपास के कई गांव में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में शामिल आतंकियों की संख्या 2 से 3 के बीच थी।
ये भी पढ़ें
Corona ने पटरी से उतारी कुलियों की जिंदगी, मदद के लिए नहीं बढ़े हाथ