• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 injured in explosion at Namkeen factory in Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (16:26 IST)

दिल्ली में नमकीन फैक्टरी में हुआ विस्फोट, 6 झुलसे

दिल्ली में नमकीन फैक्टरी में हुआ विस्फोट, 6 झुलसे - 6 injured in explosion at Namkeen factory in Delhi
explosion at Namkeen factory: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को नमकीन (Namkeen) की एक फैक्टरी (factory) में आग लगने से हुए विस्फोट में 6 कर्मचारी झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।ALSO READ: Gujarat : दुर्घटना के बाद 3 ट्रकों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
 
उन्होंने बताया कि आग मनु नमकीन फैक्टरी द्वारा संचालित 2 मंजिला विनिर्माण इकाई के भूतल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने से हुए विस्फोट में फैक्टरी के अंदर मौजूद 6 कर्मचारी झुलस गए जिन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। पूर्वाह्न 11.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शिवम् (23), अमित (35), अमित सिंह (26), चंदन (22), जयपाल (40) और वासुदेव (50) के रूप में हुई है। बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।ALSO READ: Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
 
अधिकारी ने बताया कि उस समय भूतल पर कर्मचारी ओवन में बिस्किट पका रहे थे। गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लगी और बाद में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मनमोहन को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, X पर भी भड़के लोग