बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Azerbaijan Airlines plane crashes in Kazakhstan during emergency landing
Last Updated : बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (19:37 IST)

Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

Azerbaijan :  हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो - Azerbaijan Airlines plane crashes in Kazakhstan during emergency landing
कजाकिस्तान में बड़ा हादसा हो गया। यहां अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया। हादसे के समय प्लेन में 67 लोग सवार थे। इनमें से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग जिंदा बच गाए हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे के समय यह विमान अजरबैजान से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था।
हालांकि क्रैश होने से पहले प्लेन ने एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
प्लेन के क्रैश होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन हवा में उड़ते हुए अचानक संतुलन खो देता है और नीचे की तरफ गिरने लगता है। नीचे गिरते ही प्लेन में आग लग जाती है और यह विमान आग का गोला बन गया। 

एजेंसियों के अनुसार घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी थी। 
 
हालांकि बाद में उसे एयरपोर्ट के पास बीच पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था। कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटनास्थल पर भेजे गए हैं। Edited by : Sudhir Sharma