गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Three killed in roadways bus accident in Bhimtal Uttarakhand
Written By
Last Updated :नैनीताल , बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (22:45 IST)

Uttarakhand : भीमताल में 1500 फुट खाई में गिरी बस, 3 की मौत, CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

Uttarakhand : भीमताल में 1500 फुट खाई में गिरी बस, 3 की मौत, CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश - Three killed in roadways bus accident in Bhimtal Uttarakhand
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 3 यात्रियों की मृत्यु हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस आमडाली के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से 1500 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई। उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के परिवारों को 3 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों के परिवारों को 15-25 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की।
 
भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय ने बताया कि हादसे के समय बस में 27 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 24 यात्रियों को उपचार के लिए भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस मौके पर भेजी जा रही हैं ताकि गंभीर रूप से घायलों को तत्काल उच्च स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा सके।
सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बस के 1500 फुट नीचे गिरने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किल आ रही है और घायलों को खाई से रस्सियों की मदद से कंधों पर लादकर उपर लाना पड़ रहा है।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल हेने की कामना करता हूं।’’ इनपुट भाषा file photo