• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. uttarakhand cm pushkar singh dhami honored with sagar gaurav samman in sagar gaurav diwas
Written By
Last Updated :भोपाल , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (18:39 IST)

पुष्कर धामी की मोहन यादव से मुलाकात, उत्तराखंड के CM का MP के शहर से पुराना नाता

Pushkar Singh Dhami
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मध्यप्रदेश के सागर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले राज्य की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। धामी दिन में विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।
 
भोपाल पहुंचने पर राजकीय विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डॉ यादव और धामी सागर जिले के लिए रवाना हो गए। दोनों वरिष्ठ नेता सागर में मुख्य रूप से लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण कार्यों के लोकार्पण के साथ ही विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए। 
 
आपसी सहयोग पर चर्चा : धामी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि सागर गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले भोपाल (मध्यप्रदेश) में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट की। इस अवसर पर राज्य के विकास, आपसी सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ।
 
धामी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच साझेदारी को नई दिशा देने के लिए हम मिलकर काम करेंगे। यह सहयोग हमारे साझा विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने अपना बचपन मध्‍यप्रदेश के सागर में गुजारा है। इतना ही नहीं, उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी उनकी यहीं पर हुई है। ALSO READ: CM धामी का बड़ा फैसला, आम लोगों को भी उपलब्ध होगा उत्तराखंड निवास
वहीं, मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट में कहा- बुंदेलखण्ड बन रहा बुलंद… उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी की गरिमामयी उपस्थिति में बुंदेलखंड की धड़कन सागर शहर के 'गौरव दिवस' के अवसर पर लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण की सौगात दी।
कार्यक्रम में सागर शहर से बुंदेलखण्ड का नाम समूचे विश्व में रोशन करने वाली विभूतियों को 'सागर गौरव' से सम्मानित किया एवं 24 लाख से अधिक बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना हेतु ₹26 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।
 
इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी, कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। 
ये भी पढ़ें
Bangalore में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Digital Arrest, फोन पर दी धमकी, 11 करोड़ से ज्‍यादा वसूले