बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. navi mumbai air bag of car kills boy
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (16:37 IST)

नवी मुंबई में कारों की टक्कर के बाद खुला एयर बैग, 6 वर्षीय बच्चे की मौत

नवी मुंबई में कारों की टक्कर के बाद खुला एयर बैग, 6 वर्षीय बच्चे की मौत - navi mumbai air bag of car kills boy
Maharashtra News in hindi : नवी मुंबई के वाशी में 2 कारों की टक्कर के बाद एक कार का एयर बैग के खुलने से 6 वर्षीय हर्ष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एयर बैग के खुलने की वजह से सामने की सीट पर बैठे हर्ष को कई अंदरूनी चोटें आई और इन्हीं चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
 
जानकारी के मुताबिक वाशी सेक्टर 15 में रहने वाली मावजी अरेठिया अपने बेटे हर्ष और 2 भतीजों के साथ रात 11 बजे टहलने निकले थे। मावजी के साथ आगी की साथ हर्ष भी फ्रंट सीट पर ही बैठा था। जबकि भतीजे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे।
 
एक वैगनार कार के आगे एक SUV कार चल रही थी। तभी तेज रफ्तार से चल रही SUV अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद वैगनार का एयरबैग खुल गया। बच्चे की लंबाई कम थी, जिसके कारण एयरबैग खुला और वह उसकी गर्दन पर लगा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
पुलिस ने एसयूवी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।