50 हजार का इनामी मोनू पुलिस एनकाउंटर में ढेर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी मोनू उर्फ विशाल चौधरी मारा गया, जबकि दो पुलिस कर्मी घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मारे गए बदमाश मोनू ने विगत कुछ समय से गाजियाबाद में अपना आतंक फैला रखा था। मोनू उर्फ विशाल ने मुरादनगर के मोबाइल कारोबारी मुकेश गोयल और बिजली ठेकेदार नवीन भारद्वाज हत्या में शामिल था, जिसके चलते पुलिस उसे तलाश कर रही थी।
गाजियाबाद जिले की मुरादनगर गंगनहर चितौड़ा पुल के निकट बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस को मुठभेड़ हो गई। शुक्रवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगनहर की पटरी पर कुछ बदमाश घूम रहे है और वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर मुरादनगर थाने की पुलिस एक्टिव हो गई और बदमाशों को पकड़ने के लिए गंगनहर पटरी के आसपास अपना जाल बिछाकर उसे बंद कर दिया। वही पुलिस ने नहर के निकट अपना चैकिंग अभियान चला था, लगभग 3.30 के आसपास बाइक पर शार्प शूटर मोनू उर्फ विशाल और उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी के निकट पहुंचे। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ क्रास फायर खोल दिए। जिसमें बदमाश मोनू को गोली लग गई, वही बदमाशों की गोली से दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से घायलों को निकट के सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने बदमाश मोनू को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस को चकमा देकर मोनू का साथी फरार हो गया है, पुलिस टीम कांबिंग करके उसकी तलाश कर रही है। बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग के लिए दो असलहों का प्रयोग किया गया था, एक पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दूसरा असलहा फरार बदमाश लेकर भाग गया है, हालांकि भागे बदमाश की शिनाख्त अभी नही हो पायी है।
मुठभेड़ में मारा गया मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव का निवासी था। उस पर गाजियाबाद और नोएडा जिले में हत्या और गैंगस्टर के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है। मोनू जेल में बंद शेखर चौधरी का शार्प शूटर था, हाल ही में उसने मोबाइल कारोबारी मुकेश गोयल की हत्या कर दी थी और उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
Edited by navin rangiyal