मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Brijbhushan arrest ultimatum
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जून 2023 (18:29 IST)

बृजभूषण की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम, 9 जून तक करो गिरफ्तार नहीं तो देशभर में... किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान

बृजभूषण की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम, 9 जून तक करो गिरफ्तार नहीं तो देशभर में... किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान - Brijbhushan arrest ultimatum
Khap Panchayat Order: बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन देशभर में बहस का मुद्दा बन गया है। इसी विवाद पर शुक्रवार को हरियाणा में पंचायतों का दौर जारी रहा। इस बीच पहलवानों को समर्थन के लिए बुलाई गई खाप में हंगामा भी हुआ।

किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो, नहीं तो हम लोग आंदोलन करेंगे। कुरुक्षेत्र में राकेश टिकैत का ये बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा कि बृजभूषण को अगर नहीं गिरफ्तार किया गया तो खिलाड़ियों को वापस हम जंतर-मंतर पर छोड़कर आएंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके बाद देशभर में आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पहलवानों के समर्थन में खापों की सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायलत हुई। कहा जा रहा था कि इस महापंचायत में पहलवानों के समर्थन में खापें कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।

सोनीपत के गांव राठधाना में हुई सरोहा खाप की 12 गांव की पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है। इस खाप में फैसला लिया गया है कि बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं की एंट्री पर बैन रहेगा। सरोहा खाप का कहना है कि बृजभूषण शरण पर गंभीर धाराएं लगी हुईं हैं। उसकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और बेटियों को जल्‍द न्‍याय मिलना चाहिए।Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं: खरगे