• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 militants, 5 soldiers killed as Army foils infiltration bid in J&K
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (07:04 IST)

LOC पर सेना ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 5 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रही है, दूसरी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में 5 आतंकवादी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने रविवार की रात यह जानकारी दी।
 
श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि सेना के 3 जवान केरन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। यह क्षेत्र कुपवाड़ा जिले में आता है।
 
हालांकि बाद में अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में 5 सैनिक शहीद हो गए। 3 और 4 अप्रैल की द‍रमियानी रात से चल रहे इस ऑपरेशन में 5 आतंकवादी भी मारे गए।
 
उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों का अस्थायी आश्रय) में छिपे थे। (भाषा)