शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, घुसपैठियों की जान‍कारी देने वाले को मिलेगा इनाम...
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (10:34 IST)

राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, घुसपैठियों की जान‍कारी देने वाले को मिलेगा इनाम...

Raj Thackeray | राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, घुसपैठियों की जान‍कारी देने वाले को मिलेगा इनाम...
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने महाराष्ट्र में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इसके लिए मनसे ने औरंगाबाद में एक पोस्टर भी जारी किया है। जिसके जरिए कहा गया है कि घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को 5555 रुपए का इनाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक रैली भी निकाली जिसमें घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की गई थी।

खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने औरंगाबाद में पोस्टर लगाकर अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके बारे में सटीक जानकारी देने वाले मुखबिरों को 5000 रुपए से पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

मनसे अध्यक्ष ठाकरे ने कहा कि गैर कानूनी रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर यहां बसे प्रवासियों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश पर अनावश्यक बोझ हैं। क्‍योंकि ये यहां आते हैं और देशभर में फैल जाते हैं और जिसका बोझ राज्यों को सहना पड़ता है।

ठाकरे का कहना है कि सरकार को पहले यह पता लगाना चाहिए कि सदियों से देश में रह रहे भारतीय मुस्लिम कौन हैं और पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए प्रवासी कौन हैं। इसके बाद उन्हें देश से निकाल देना चाहिए। जब हमारी समस्याएं नहीं सुलझी हैं, तो हम क्यों शरणार्थियों को लेकर उन्हें नागरिकता दे रहे हैं?