Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब
Operation Sindoor News : ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था। बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड के अनुसार, हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। वे एलओसी की ओर बढ़ रहे थे। हमने 8 मई को उनका पता लगा लिया। वे 45-50 लोगों के समूह में थे। चूंकि माहौल जंग की तरह था, इसलिए हमने उन पर भारी गोलाबारी की। ऐसा सबक सिखाया कि सभी उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर हो गए।
खबरों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था। बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड के अनुसार, हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। वे LOC की ओर बढ़ रहे थे। हमने 8 मई को उनका पता लगा लिया। वे 45-50 लोगों के समूह में थे।
मंड के अनुसार, चूंकि माहौल जंग की तरह था, इसलिए हमने उन पर भारी गोलाबारी की। ऐसा सबक सिखाया कि सभी उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर हो गए। हमने उन पर भारी और सटीक गोलीबारी की। वे अपनी चौकियों से भागते हुए देखे गए। हमने उन्हें 1.5 घंटे में निपटा दिया। हमने उनके बंकरों को नष्ट कर दिया।
डीआईजी ने कहा, हमारे जवान अभी भी बहुत ऊर्जावान हैं और अगर दुश्मन फिर से कोई कार्रवाई करता है, तो हम दस गुना अधिक ताकत से जवाबी कार्रवाई करेंगे। बीएसएफ को ये स्पष्ट आदेश हैं, हमारी महिला सैनिक अपने पुरुष सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थीं।
उल्लेखनीय है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के निर्णायक सैन्य जवाब के रूप में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
Edited By : Chetan Gour