• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. storm hurricane and rain wreaked havoc in delhi ncr
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 22 मई 2025 (00:18 IST)

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

rain
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार की देर शाम मौसम ने अचानक करवट की और धूल भरी तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में दिनभर गर्मी और उमस के बाद बुधवार देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और यातायात जाम हो गया। 
तेज बारिश से जलजमाव 
तेज हवाएं की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। वहीं, तेज बारिश होने की वजह से जलजमाव हो गया। कई जगह पेड़ भी गिर गए, जिससे यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह ओले गिरने की भी सूचना है। अचानक बारिश और ओले गिरने से लोग जहां-तहां सिर छिपाते हुए नजर आए। मीडिया खबरों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में तेज आंधी के चलते स्कूल की दीवार गिर गई है। 
 
2 की मौत की खबर 
गोकुलपुरी में तेज हवाओं और मौसम की खराब स्थिति के कारण एक पेड़ गिर गया। जहां SHO गोकुलपुरी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 2 मोटरसाइकिलें और एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए थे। मौके पर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत पीसीआर गाड़ी के माध्यम से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां टेस्ट की दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 
पीटीआई के अनुसार नई दिल्ली में निजामुद्दीन के पास एक बिजली के खंभा भी तूफान के दौरान गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें विलंबित हुईं है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में भी तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश और बिजली कड़की। 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित छठवें एवेन्यू में आंधी से इलेक्ट्रिक शॉफ्ट का ग्लास टूट गया, इसके साथ ही टॉवर के बाहर लगे पोल भी टूट कर गिर गए। तेज आंधी से नुकसान हुआ है। वहीं तेज आंधी और बारिश की वजह से नोएडा के सेक्टर 45 की खजूर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई तथा इस घटना में एक युवक घायल होना बताया जा रहा है। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का असर मेट्रो रेल सेवा पर भी देखने को मिला। मेट्रो रेल काफी समय रुक-रुककर चलती रही। इस दौरान कई जंक्शनों पर मेट्रो रेल का पड़ाव 5 से 10 मिनट का रहा। 
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की, जबकि पालम में 74 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटा और पीतमपुरा में 65 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना