गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 day conference of top naval commanders
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (22:11 IST)

नौसेना के शीर्ष कमांडरों का 4 दिवसीय सम्मेलन, होगा स्वदेशीकरण के प्रारूप पर विचार विमर्श

नौसेना के शीर्ष कमांडरों का 4 दिवसीय सम्मेलन, होगा स्वदेशीकरण के प्रारूप पर विचार विमर्श - 4 day conference of top naval commanders
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर 2047 तक सैन्य उपकरणों की अपनी आवश्यकता में 'आत्मनिर्भरता' प्राप्त करने के लिए एक प्रारूप पर विचार-विमर्श करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कमांडर आज सोमवार से यहां शुरू हुए अपने 4 दिवसीय सम्मेलन में स्वदेशीकरण से संबंधित प्रारूप पर चर्चा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के सभी अभियान और क्षेत्र कमांडर अभियान, सामग्री, रसद, मानव संसाधन विकास की समीक्षा करने और भविष्य का प्रारूप तैयार करने के लिए सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि 2047 तक 'आत्मनिर्भरता' प्राप्त करने के उद्देश्य से 'मेक इन इंडिया' के माध्यम से स्वदेशीकरण को बढ़ाने के लिए कमांडरों द्वारा एक विस्तृत प्रारूप पर काम किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मच्छु नदी में पहले भी गई थी हजारों की जान, अब केबल पुल हादसे में हुई 134 की जलसमाधि