• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 38469 victims of water body encroachment in the country
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (15:24 IST)

38469 जल निकाय अतिक्रमण के शिकार, सरकार ने दी लोकसभा में जानकारी

38469 जल निकाय अतिक्रमण के शिकार, सरकार ने दी लोकसभा में जानकारी - 38469 victims of water body encroachment in the country
Lok Sabha: सरकार ने गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि देश में कुल 24,24,540 जल निकायों (water bodies) में से 38,496 अतिक्रमण के शिकार हुए हैं। लोकसभा में प्रीतम गोपीनाथ मुंडे, राहुल रमेश शेवाले और चंद्रशेखर साहू के प्रश्न के लिखित उत्तर में जलशक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडु ने यह जानकारी दी।
 
जलशक्ति राज्यमंत्री टुडु ने कहा कि ग्रामीण जल निकायों में केवल 1.6 प्रतिशत का अतिक्रमण किया गया जबकि शहरी जल निकायों में 2.5 प्रतिशत का अतिक्रमण हुआ। उन्होंने कहा कि अतिक्रमित किए गए जल निकायों में से 95.4 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में और 4.5 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में हैं।
 
जल निकायों की गणना के आंकड़े के अनुसार देश में कुल 24,24,540 जल निकाय हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 23,55,055 और शहरी क्षेत्रों में 69,485 जल निकाय हैं। इसमें बताया गया है कि कुल 38,496 जल निकाय अतिक्रमण के शिकार हुए हैं जिसमें से 36,736 ग्रामीण क्षेत्र में और 1760 शहरी क्षेत्र में हैं।
 
टुडु ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय ने केंद्र प्रायोजित योजना सिंचाई गणना के तहत 6ठी लघु सिंचाई गणना के माध्यम से जल निकायों की पहली गणना शुरू की थी। उन्होंने बताया कि सभी प्रारंभिक कार्यों को पूरा करने के बाद वर्ष 2019 में जल निकायों की पहली गणना का जमीनी कार्य शरू किया गया था। कोविड महामारी के कारण कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो में जमीनी कार्य में विलंब हुआ था। मंत्री ने बताया कि जमीनी कार्य और डेटा प्रोसेसिंग कार्यों के पूरा होने के बाद मार्च 2023 में रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक, कुल संपत्ति 1,413 करोड़