मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 38000 Corona cases in Kerala and 26000 in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (21:18 IST)

केरल में 38000 और तमिलनाडु में 26000 Corona केस

केरल में 38000 और तमिलनाडु में 26000 Corona केस - 38000 Corona cases in Kerala and 26000 in Tamil Nadu
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई/पुडुचेरी। केरल और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के  करीब 55 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि पुडुचेरी में 1746 मामले सामने आए हैं। 
 
केरल में शुक्रवार को संक्रमण के 38 हजार 460 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.24 लाख हो गई, जबकि इस दौरान 54 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,682 हो गई।
 
केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार एनार्कुलम जिला कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां 5,361 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 4200, मलापुरम में 3949, त्रिशूर में 3738 और कन्नूर में 3139 नए मामले सामने आए हैं।
 
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 26,662 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14 लाख 16 हजार 177 लाख हो गई है। केरल में इस समय कोविड-19 के 4 लाख 2 हजार 650 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि संक्रमण की दर 26.64 प्रतिशत हो गई है। 
 
पुडुचेरी में 1746 केस : उधर, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,746 के नए मामले सामने आए जबकि 19 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि नए मामलों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68373 हो गई, जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 920 हो गई है।
 
तमिलनाडु में 13 लाख से ज्यादा संक्रमित : तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 965 हो गई। बीते 24 घंटे में 197 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15 लाख 171 तक पहुंच गई है।
 
बुलेटिन के अनुसार आज 22,381 लोगों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1 लाख 35 हजार 355 है। चेन्नई में संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,77,042 हो गई है। अब तक 5,081 रोगियों की मौत हो चुकी है।
 
 
ये भी पढ़ें
Corona का एक खतरनाक दुष्प्रभाव यह भी है, न करें नजरअंदाज...