गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 35 Telangana leaders including Srinivasa Reddy, Jupalli Krishna Rao will join Congress
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2023 (01:03 IST)

श्रीनिवास रेड्डी, कृष्ण राव समेत तेलंगाना के 35 नेता कांग्रेस में होंगे शामिल

Congress
नई दिल्ली। पूर्व सांसद पी. श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना सरकार के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत प्रदेश के 35 नेता जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।
 
इन नेताओं ने सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे।

ये नेता भारत राष्ट्र समिति से अलग होकर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि ये नेता जल्द ही औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे। श्रीनिवास रेड्डी खम्मम से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। कृष्ण राव तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं।

इन दोनों नेताओं को कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था।Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के साथ वार्ता जारी : राजनाथ सिंह